Monday, 27 June 2016

यूपी: अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्‍तार, बलराम यादव की कैबिनेट में वापसी, चार नए मंत्री शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमंडल का सातवां विस्तार सोमवार को किया गया। अखिलेश मंत्रिमंडल के विस्तार के सिलसिले में राज्यपाल राम नाइक ने आज सुबह 11 बजे राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हाल में बर्खास्त किए गए बलराम यादव को मंत्रिमंडल में दोबारा वापस लिया गया है। वहीं, अखिलेश मंत्रिमंडल में चार नए चेहरे शामिल किए गए। रविदास मेहरोत्रा, शारदा शुक्‍ला, जयाउद्दीन रिजवी, नारद राय यूपी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं। बता दें कि चार साल में सातवीं
बार अखिलेश कैबिनेट का विस्‍तार किया गया है।यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस मंत्रिमंडल विस्तार को चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। दूसरी ओर, शिवपाल यादव इस शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए।  सरकार में शामिल हो रहे नए मंत्रियों को आज 11 बजे राजभवन में राज्यपाल शपथ दिलाई गई। अखिलेश मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार 31 अक्टूबर, 2015 को हुआ था। यह विस्तार ऐसे समय में हुआ, जब मीडिया में मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर समाजवादी पार्टी में कलह मचा हुआ है। हालांकि अखिलेश के फैसले के बाद दोनों पार्टियों के बीच दूरी बढ़ गई है। अगले साल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अंसारी के कौमी एकता दल (क्यूईडी) के सपा में विलय के संबंध में अखिलेश ने अपनी नाखुशी पहले भी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया तो दूसरी पार्टी की कोई जरूरत नहीं होगी।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अड़ जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की पार्टी के सपा में विलय को इस बारे में घोषणा के महज तीन दिन बाद ही रद्द कर दिया। पार्टी की इस घोषणा को लेकर चौतरफा आलोचना हुई थी।
पार्टी ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव को फिर से मंत्रिपरिषद में शामिल करने का फैसला किया। 

No comments:

Post a Comment