Saturday, 25 June 2016

महाराष्ट्र में शिवसेना ने फिल्मी स्टाइल में बनाया बीजेपी को निशाना

महाराष्ट्र में शिवसेना ने फिल्मी स्टाइल में बनाया बीजेपी को निशाना, बीजेपी जुटी नुकसान भरपाई में
मुम्बई: महाराष्ट्र में भाजपा की एक पत्रिका में शिवसेना की आलोचना में एक लेख छपने के बाद पार्टी आज नुकसान भरपाई में जुट गयी और उसने कहा कि यह आलेख उसके आधिकारिक रूख को परिलक्षित नहीं
करता।इसी बीच भगवा दलों के बीच बढ़ती खाई को परिलक्षित करते हुए शिवसेना के एक पाषर्द ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश पार्टी प्रवक्ता माधव भंडारी पर निशाना साधने के लिए उन्हें क्रमश: बॉलीवुड खलनायक गब्बर और हास्य अभिनेता राजपाल यादव बताया।शिवसेना पाषर्द किशोरी पेंडनेकर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यदि भाजपा के लिए शिवसेना अध्यक्ष शोले के जेलर (असरानी) हैं तो भाजपा अध्यक्ष गब्बर की तरह हैं।’

No comments:

Post a Comment