Saturday, 25 June 2016

सितंबर में मिनी IPL की मेजबानी करेगा BCCI

धर्मशाला : बीसीसीआई ने सितंबर में भारत के बाहर नये टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी कर ली है जिसे ‘मिनी आईपीएल’ के रूप में पेश किया जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने यहां बोर्ड की कार्य समिति की बैठक के समापन के बाद कहा, 'सितंबर के महीने में बीसीसीआई विदेश में मिनी आईपीएल या आईपीएल के आयोजन का इच्छुक है जिसमें सभी आठ टीमें हिस्सा लेंगी।'
उन्होंने कहा, 'इसमें छोटा प्रारूप होगा, घरेलू और विरोधी के मैदान के आधार पर मैच नहीं होंगे, मैचों की संख्या कम होगी। दो-दो हफ्ते में इसे पूरा कर पाएंगे।' पिछले साल चैम्पियन्स लीग टी20 को रद्द किए जाने के बाद बीसीसीआई के इस कदम की उम्मीद की जा रही थी। आईप

No comments:

Post a Comment