मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के
विस्तार और उसमें फेरबदल के एक दिन बाद राजग की सहयोगी शिवसेना ने आज भाजपा
पर कटाक्ष किया कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडलों में
काम करने वाले लोगों की तरह क्षमतावान लोगों को खोजना इन दिनों बहुत
मुश्किल है। मंत्रिमंडल के विस्तार में उपेक्षा से नाराज शिवसेना ने कल कहा
था कि जिस तरह विस्तार की कवायद की गई उससे वह आहत है। साथ ही पार्टी ने
प्रधानमंत्री के ‘चयन मानकों’ पर भी सवाल उठाए थे।
Wednesday, 6 July 2016
कैबिनेट विस्तार पर शिवसेना का कटाक्ष- 'BJP के पास बहुमत है इसलिए वह जो चाहे, कर सकती है'
Labels:
genaral news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment