Showing posts with label genaral news. Show all posts
Showing posts with label genaral news. Show all posts

Saturday, 9 July 2016

बढ़ सकती हैं वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, करीबी एलआईसी एजेंट गिरफ्तार

चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय वीरभद्र सिंह के खिलाफ 2009-2012 के दौरान हासिल की गई 6.03 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच कर रहा है जो उनके परिजनों के नाम पर एलआईसी पॉलिसी में निवेश की गई थी।वीरभद्र सिंह पर यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति होने की जांच चल रही है।

.जेटली ने बचत पर ऊंची ब्याज दरों को लेकर उठाया सवाल, कहा- इससे कर्ज महंगा होता है


  • नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बचत पर ऊंची ब्याज दरों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सोचने वाली बात है कि क्या हमें बचत पर ऊंची ब्याज दर जारी रखनी चाहिए, क्योंकि इससे कर्ज महंगा होता है और अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होती है। निजी क्षेत्र में निवेश अभी भी गति नहीं पकड़ पाया है। ऐसे परिवेश के बीच वित्त मंत्री ने यह विचार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति इस

पर्ल एकेडमी को UGC से बड़ा झटका, सभी सेंटर्स बंद करने को कहा गया

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) ने दिल्ली बेस्ड फैशन एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पर्ल एकेडमी से अपने सभी सेंटर्स बंद करने को कहा है। पर्ल के नोएडा, जयपुर और मुंबई में सेंटर्स मौजूद हैं। यूजीसी ने पर्ल को अपने सभी सेंटर्स बंद करने और छात्रों को ब्रिटेन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी (NTU) के साथ ज्वॉइंट डिग्री नहीं देने के निर्देश दिए हैं।

चीनी नौसेना का दक्षिण चीन सागर में सैन्याभ्यास

सान्या (हेनान): चीन की नौसेना ने दक्षिण चीन के हेनान और शिशा द्वीपों में शुक्रवार को सैन्याभ्यास किया। इस वार्षिक सैन्याभ्यास में नन्हाई बेड़े सहित बेहाई और डोंगहाई बेड़ों ने भी हिस्सा लिया।इसमें वायु, पनडुब्बी, सतही पोत और तटीय रक्षा बल सभी स्तरों पर अभ्यास हुआ। यह सैन्याभ्यास वायु नियंत्रण संचालन, समुद्री लड़ाइयों और पनडुब्बी रोधी अभियानों पर केंद्रित है।

केजरीवाल ने फूंका गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल, कहा- आनंदीबेन ने मेरा कार्यक्रम रद्द करवाया

राजकोट: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर सूरत में होने वाला उनका कार्यक्रम रद्द कराने का आरोप लगाया। उन्होंने 2017 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए यहां आम आदमी पार्टी का चुनाव अभियान शुरू किया।अपने परिवार के लोगों के साथ आज सुबह यहां पहुंचे केजरीवाल अभियान शुरू करने से पहले सोमनाथ में स्थित भगवान शिव के मंदिर में दर्शन के लिए गए।

सौरव गांगुली ने कहा- 'वेस्टइंडीज के खिलाफ स्पिनर अश्विन होंगे अहम खिलाड़ी'

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे जो नए मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली श्रृंखला होगी।वेस्टइंडीज का यह साल शानदार रहा है...गांगुली का शुक्रवार को जन्मदिन था, वह 44 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने घर पर कहा कि मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे। वेस्टइंडीज की

साहित्यिक चोरी रोकने के लिए नए सॉफ्टवेयर लगाने के निर्देश, इस उपाय से लगेगी लगाम

बेंगलूरु.  उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को पीएचडी थीसिस और शोध-पत्रों में होने वाली साहित्यिक चोरी रोकने के लिए 'शोधगंगा' योजना के तहत विशेष सॉफ्टवेयर अपनाने के निर्देश दिए हैं।
विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) के अनुसार थीसिस और शोध-पत्रों में अन्य थीसिस की सामग्री 30 फीसदी से

रिलायंस और LYF ने मिलकर उतारा केवल 2999 रुपए का 4G स्मार्टफोन

लाइफ आैर रिलायंस रिटेल ने मिलकर बाजार में केवल 2999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन उतार दिया है। इस फोन के फ्लेम 3, फ्लेम 4, फ्लेम 5और फ्लेम 6 नामक चार माॅडल हैं।  2जी या 3जी की स्लो इंटरनेट स्पीड से उकता चुके यूजर्स के लिए यह एक बढ़िया मौका है जिसमें कम कीमत पर ही आप 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड की फास्ट 4जी इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं। ये फोन वाॅयस आेवर एलटीर्इ (VoLTE) तकनीक से लैस है। इस टेक्नोलाॅजी में इंटरनेट पर वाॅयस आैर एचडी क्वालिटी वीडियो काॅलिंग की जा सकती है । इसमें आपको मल्टी पार्टी वीडियो आैर वाॅयस काॅफ्रैंस फीचर भी दिया गया है जिससे आप दूर बैठकर भी अपने साथियों के साथ लाइव मीटिंग आॅर्गेनाइज कर सकते हो। इससे आप मीटिंग के लिए ट्रैवल में लगने वाला कीमती समय किसी अन्य काम के लिए सेव कर सकोगे। यह एक ड्यूल सिम फोन है आैर जिसमें आपको रिलायंस जियो की सभी सर्विसेज प्राप्त होंगी। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 10 भारतीय भाषाआें की सुविधा है। इसके हार्इटेक कैमरा में एचडीआर, पैनोरमा, पफेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, निरंतर शाॅट लेने की क्षमता, स्लो मोशन, वीडियो, एंटी बैडिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

2018 तक शुरू हो जाएगा 5 जी इंटरनेट, क्या होगी इसकी खूबियां, क्या हैं रुकावटें

भारत में 4 जी इंटरनेट ही अभी पूरी तरह से मिलना शुरू नहीं हुआ है वहीं यूरोप में 5जी इंटरनेट लाने की तैयारी शुरू हो गर्इ है। हाल ही में ब्रूसेल्स में दुनिया की टाॅप 20 टेेलिकाॅम कंपनियों ने सरकार के सामने 5 जी मेनिफेस्टो पेश कर दिया है। इनमें बीटी, डश टेलिकाॅम, एरिकसन, हचिसन, नोकिया, आेरेंज, टेलिफोनिका, टेलिनाॅर आैर वोडाफोन जैसी कंपनियां शामिल हैं। 5जी इंटरनेट कनेक्टेड कार, मोबाइल हैल्थ, ट्रांसपोर्ट एंड लाॅजिस्टिक्स

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार: 10 नए चेहरे समेत 11 मंत्रियों ने ली शपथ, उद्धव ठाकरे समारोह में शामिल नहीं हुए

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर 11 नए मंत्रियों का शामिल किया जिनमें से 10 नए चेहरे हैं। इस विस्तार में शिवसेना के किसी नेता को कैबिनेट दर्जा नहीं मिलने से पार्टी नाराज है।केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में तो शिवसेना की सिरे से उपेक्षा की गई थी लेकिन फडणवीस ने शिवसेना के दो विधायकों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। बहरहाल, भाजपा ने शिवसेना के किसी नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की पार्टी की मांग को नहीं माना। आज सुबह विधानभवन में आयोजित

यूरो कप-2016 फाइनल: रोनाल्डो पर इतिहास बदलने का दबाव

नई दिल्ली। फ्रांस के जर्मनी को हराकर यूरो कप फाइनल का रास्ता तय कर लेने के साथ ही पुर्तगाली टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वो मिथक याद आने लगा होगा, जो उनके पैदा होने से भी लगभग 10 साल पहले से उनकी और फ्रांसीसी टीम की भिड़ंत से जुड़ा हुआ है। रविवार को जब दोनों टीम स्टेडे डि फ्रांस पर फाइनल खेलने उतरेंंगी तो पूरे पुर्तगाल के दिमाग में चार दशक से मिल रही हार का ख्याल होगा और रोनाल्डो

केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर, फूंकेंगे आम आदमी पार्टी का चुनावी बिगुल

राजकोट: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (शनिवार) एक दिन का गुजरात दौरा करेंगे जहां वह 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के चुनावी अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगे।केजरीवाल के आज दोपहर गिर-सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का भी कार्यक्रम है जिसके बाद वह पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे। पार्टी की गुजरात इकाई के नेता कानू कलसारिया ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।उन्होंने कहा,

9 जुलाई को गुजरात में सोमनाथ जाएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले हफ्ते अपनी एक दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान पूजा अर्चना करने सोमनाथ मंदिर जाएंगे।केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री आनंदीबेन पेटल ने मेरी सूरत यात्रा रद्द करा दी। लेकिन भगवान शिव ने मुझे बुलाया है। पूजा अर्चना करने सोमनाथ जाउंगा।’ आप प्रवक्ता हर्शिल नायक ने बताया कि अगले शनिवार अपनी यात्रा के दौरान केजरीवाल आसपास के गांवों में किसानों के साथ एक बैठक भी करेंगे।गौरतलब है कि पहले के कार्यक्रम के मुताबिक केजरीवाल भगवान का आशीर्वाद लेकर और सूरत में एक सभा को संबोधित कर गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए आप का प्रचार अभियान शुरू करने वाले थे।

.मध्य प्रदेश में बारिश का तांडव : नदियां उफ़ान पर, हजारों लोग सुरक्षित जगहों पर ले जाए गए

सतना: मध्य प्रदेश में जारी तेज़ बारिश की वजह से भोपाल, सतना समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य के  रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। राहत का काम जारी है। नर्मदा, पार्वती, चंबल, केन, तवा, तमस और सुनार नदियां उफान पर हैं। इससे कई मार्गों पर आवागमन प्रभावित हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाव के बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाने के पैकेट बांटे गए हैं। सतना में चार हजार लोग बचाए गए हैं। 

मेरठ : अवैध निर्माण ढहाने की प्रक्रिया में एक इमारत गिरी, चार से अधिक लोगों की मौत

 मेरठ: मेरठ के सदर बाजार एरिया में अवैध निर्माण ढहाने की प्रक्रिया में एक बिल्डिंग के ध्वस्त हो जाने से चार से अधिक लोगों की मौत हो गई।रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में डिमॉलिशन अभियान चलाया हुआ था जो अवैध निर्माण ढहा रहा था। यह प्रक्रिया हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू की गई थी।

कासरगोड जिले में 15 युवाओं की तलाश, ISIS से जुड़े होने का शक

तिरवनंतपुरम: पश्चिम एशिया गए केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ जिले के कम से कम 15 युवक पिछले एक महीने से लापता हैं। परिवार वालों को संदेह है कि ये लोग शायद आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। कासरगोड़ के सांसद पी करूणाकरण ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है।युवकों के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें इन युवकों के बारे में पिछले एक

केरल के कासरगोड जिले में 15 युवाओं की तलाश, ISIS से जुड़े होने का शक

तिरवनंतपुरम: पश्चिम एशिया गए केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ जिले के कम से कम 15 युवक पिछले एक महीने से लापता हैं। परिवार वालों को संदेह है कि ये लोग शायद आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। कासरगोड़ के सांसद पी करूणाकरण ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है।युवकों के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें इन युवकों के बारे में पिछले एक महीने से कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता लोगों में एक दंपति शामिल है। परिवार वालों को संदेह है कि पश्चिम एशिया में धार्मिक अध्ययन के सिलसिले में गए इन युवकों को कट्टरपंथ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।वॉट्सऐप पर मैसेज किया, 'वापस नहीं आएंगे' कासरगोड़ जिला पंचायत के सदस्य वीपीपी मुस्तफा ने कहा कि ईद के दौरान लापता हुए दो युवकों के माता-पिता के पास वॉट्सऐप पर संदेश आए थे जिसमें लिखा था, "हम वापस नहीं आएंगे। यहां रूहानी माहौल है। आप भी यहां आ जाएं।" उन्होंने बताया कि एक अन्य संदेश में लिखा था, "हम आईएस में शामिल हो गए हैं ताकि मुसलमानों पर हमला करने वाले अमेरिका से लड़ सके।" संदेशों की सत्यता जांची जाएगी।

हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत उसकी जिन्दगी से ज्यादा खतरनाक साबित होगी : उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज ट्वीट के जरिए हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद इससे जुड़े कुछ सवाल उठाए हैं। लब्बोलुआब यह है कि उनके मुताबिक, जिंदा रहते हुए सोशल मीडिया के मार्फत वह जो कुछ कर सकता था, मौत के बाद ज्यादा खतरनाक साबित होगा।न्होंने ट्वीट करके कहा है-  मेरे शब्दों पर गौर करें। आतंकवादियों की भर्तियां बुरहान जितनी अपनी मौत के बाद कर सकता है, वह उस सबकुछ से कहीं ज्यादा है जो कुछ वह सोशल मीडिया के जरिए कर सकता था। 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से 11 लोगों की मौत, 25 जिलों में हुई सामान्य से अधिक बारिश

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अनेक भागों में पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार वर्षा से कई निचले में बाढ़ की स्थिति बन गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वर्षा और बाढ़ से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां संवाददताओं को बताया कि प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से हो रही लगातार तेज बारिश और बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत भोपाल में तथा टीकमगढ़, रीवा, झाबुआ, बैतूल, रायसेन और पन्ना जिले में एक-एक व्यक्ति

.कश्मीर घाटी : बुरहान वानी की मौत के विरोध में भाजपा कार्यालय में हमला

श्रीनगर: कश्मीर में आज कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी की मौत के विरोध में कुलगाम में भीड़ ने पुलिस चौकियों, सुरक्षा बलों और भाजपा कार्यालय पर हमला बोला।झड़पों के दौरान तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 11 लोग घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों के समूहों ने अनंतनाग जिले के बांदीपोरा, काजीगुंड और लारनू में पुलिस चौकियों और पुलिस थानों