Wednesday, 6 July 2016

मोदी कैबि‍नेट में यूपी के 15 मंत्री, जानें कि‍सकी कहां है पकड़

पीएम ​नरेंद्र​ मोदी के कैबि‍नेट में 5 जुलाई को फेरबदल के बाद यूपी से शामि‍ल होने वाले मंत्रि‍यों की संख्‍या 15 हो गई है। इसमें 3 नए नेता शामि‍ल कि‍ए गए हैं। पूर्व मानव संसाधन वि‍कास राज्‍यमंत्री रामशंकर कठेरि‍या को हटा दि‍या गया है। इस पूरे घटनाक्रम को 2017 में होने वाले यूपी वि‍धानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पोलि‍टि‍कल एक्‍सपर्ट्स की मानें तो यूपी के ये मंत्री यहां मौजूद वोटबैंक पर अच्‍छी पकड़ रखते हैं।

No comments:

Post a Comment