Saturday, 9 July 2016

9 जुलाई को गुजरात में सोमनाथ जाएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले हफ्ते अपनी एक दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान पूजा अर्चना करने सोमनाथ मंदिर जाएंगे।केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री आनंदीबेन पेटल ने मेरी सूरत यात्रा रद्द करा दी। लेकिन भगवान शिव ने मुझे बुलाया है। पूजा अर्चना करने सोमनाथ जाउंगा।’ आप प्रवक्ता हर्शिल नायक ने बताया कि अगले शनिवार अपनी यात्रा के दौरान केजरीवाल आसपास के गांवों में किसानों के साथ एक बैठक भी करेंगे।गौरतलब है कि पहले के कार्यक्रम के मुताबिक केजरीवाल भगवान का आशीर्वाद लेकर और सूरत में एक सभा को संबोधित कर गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए आप का प्रचार अभियान शुरू करने वाले थे।

No comments:

Post a Comment