Wednesday, 6 July 2016

निजी जानकारी शेयर किए बिना मिनटों में एप से फाइल करें ITR

जुलाई का महीना आते ही सैलरीड क्लास वालों के सामने आयकर रिटर्न फाइल करने की चुनौती आ खड़ी होती है. लोग आयकर रिटर्न विशेषज्ञों और सीए जैसे प्रोफेशनल्स को खोजने लगते हैं. लेकिन एंजल पैसा नामक स्टार्ट अप ने इस चुनौती को आसान बनाने के लिए हैलो टैक्स नामक एप लॉन्च किया है.

No comments:

Post a Comment