Saturday, 9 July 2016

रिलायंस और LYF ने मिलकर उतारा केवल 2999 रुपए का 4G स्मार्टफोन

लाइफ आैर रिलायंस रिटेल ने मिलकर बाजार में केवल 2999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन उतार दिया है। इस फोन के फ्लेम 3, फ्लेम 4, फ्लेम 5और फ्लेम 6 नामक चार माॅडल हैं।  2जी या 3जी की स्लो इंटरनेट स्पीड से उकता चुके यूजर्स के लिए यह एक बढ़िया मौका है जिसमें कम कीमत पर ही आप 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड की फास्ट 4जी इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं। ये फोन वाॅयस आेवर एलटीर्इ (VoLTE) तकनीक से लैस है। इस टेक्नोलाॅजी में इंटरनेट पर वाॅयस आैर एचडी क्वालिटी वीडियो काॅलिंग की जा सकती है । इसमें आपको मल्टी पार्टी वीडियो आैर वाॅयस काॅफ्रैंस फीचर भी दिया गया है जिससे आप दूर बैठकर भी अपने साथियों के साथ लाइव मीटिंग आॅर्गेनाइज कर सकते हो। इससे आप मीटिंग के लिए ट्रैवल में लगने वाला कीमती समय किसी अन्य काम के लिए सेव कर सकोगे। यह एक ड्यूल सिम फोन है आैर जिसमें आपको रिलायंस जियो की सभी सर्विसेज प्राप्त होंगी। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 10 भारतीय भाषाआें की सुविधा है। इसके हार्इटेक कैमरा में एचडीआर, पैनोरमा, पफेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, निरंतर शाॅट लेने की क्षमता, स्लो मोशन, वीडियो, एंटी बैडिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment