Friday, 8 July 2016

वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, लंदन से नहीं आया कोच कुंबले का कि

टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में कैरिबियाई दौरे के लिए सेंट कीट्स पहुंची. लेकिन तीन हफ्तों के इस वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टीम इंडिया के नए नवेले कोच अनिल कुंबले के लिए खुशगवार नहीं हुई. कीट्स पहुंची टीम के कोच अनिल कुंबले ने एयरपोर्ट पर खुद को खाली हाथ पाया क्योंकि उनका किट एयरलाइन्स वालों ने पीछे लंदन में ही छोड़ दिया.

No comments:

Post a Comment